Former Pakistan cricketer Shoaib Akhtar recently opined that India and Pakistan must help each other during these tough times that the world is suffering from. Akhtar emphasised on how the coronavirus pandemic can only be beaten if both countries join hands. The ex-fast bowler also had a special request for India.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान से मिलकर कोरोनावायरस महामारी का सामना करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमें दस हजार वेंटिलेटर्स देता है तो इसे पाकिस्तान जिंदगी भर याद रखेगा, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले ने कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए धन जुटाने हेतु एक प्रस्ताव रखा है।
#ShoaibAkhtar #Ventilators #COVID19